रांची। झारखंड में अलग-अलग हादसों में 7 बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा अभी तक लापता है। हजारीबाग, कोडरमा, पलामू और चतरा में हुए अलग-अलग हादसे में 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। पलामू के पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में ग्रेफाइट माइंस में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे सतबरवा थाना क्षेत्र के तावर के रहने वाले थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से माइंस की खदान से शवों को बाहर निकलवाया।

वहीं एक अन्य घटनाक्रम हजारीबाग में भी तीन बच्चों की मौत हो गई। हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरु के रेहदा डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। हादसा रविवार की देर शाम हुआ तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 साल की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की शवों को बाहर निकाला तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों के पिता बीएसएफ के जवान है। मृतक की पहचान अंशु राज, दिवेश कुमार और रघु रजक के रूप में हुई है।

इधर, कोडरमा में भी तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन एक बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है चतरा में भी एक हादसा हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं एक बच्चा नहीं मिला। बताया गया कि रविवार देर शाम गाड़ीलौंग गांव के प्रवीण राम का बेटा व अरबिंद राम की एक बेटी व एक बेटा नदी नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गए. अरबिंद राम का इकलौता पुत्र गहरे पानी में लापता हो गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...