रांची । लंबे समय से नाक में दम करने वाला इनामी नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गया।सुरक्षाबलों ने पांच लाख का इनामी नक्सली शीतल मोची को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से बालूमाथ (लातेहार) का रहने वाला है और भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का करीबी है.

पुलिस बल की सूचना मिली थी कि शीतल मोची लातेहार और लोहरदगा के सीमावर्ती इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर सघन छापेमारी की गई और शीतल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद शीतल से पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि शीतल की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

काफी समय से थी पुलिस को तलाश

शीतल मोची को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. लोहरदगा के बुलबुल इलाके में कुछ महीने पहले सुरक्षाबलों ने इसके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था परंतु वो इस अभियान में बच कर निकला था. इसके खिलाफ लातेहार, लोहरदगा और चतरा के थानों में दर्जन भर मामले दर्ज हैं. शीतल मोची लातेहार और लोहरदगा सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था. रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर व लुकइया हमले में भी मुख्य आरोपी रहा है.इस पर कई तरह के मुकदमे दर्ज हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...