49 शिक्षक अभ्यर्थी हमेशा के लिए कर दिये गये प्रतिबंधित, आयोग की परीक्षा में नहीं ले सकेंगे कभी भी भाग, रोल नंबर के साथ नोटिस हुआ जारी

पटना। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों पर बीपीएससी ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने अध्यापक परीक्षा में गलत पहचान बताने पर 49 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित कर दिया है। ये अब बीपीएससी की परीक्षा में कभी भी भाग नहीं ले सकेंगे। आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। ऐसे अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई है जिन्होंने रौल नंबर, नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ को गलत डाला था।

ये बीपीएससी की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण के दौरान 20 अभ्यर्थियों को अगले 5 साल तक के लिए बैन किया गया था। इनमें से 11 ऐसे कैंडिडेट्स थे, जिनकी जगह दूसरे लोगों ने परीक्षा दी थी। कुछ अभ्यर्थी आधार कार्ड सत्यापन में असफल रहे तो, कुछ बायोमेट्रिक जांच में गलत पाए गए थे।

Related Articles