फतुहा : महज 400 रुपये के लिए राजधानी पटना से सटे फतुहा में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई, वहीं एक शख्स अस्पताल में भर्ती है। आपसी वर्चस्व को लेकर हुए इस गोलीकांड के बारे में जिसने भी सुना वो सन्न रह गया। जानकारी के मुताबिक, दूध के पैसे को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ और फिर ये खूनी संघर्ष में बदल गया। महज चंद मिनटों में चार लोगों को गोलियां लगीं। जिनमें तीन की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच में भर्ती है।

इस बात की जानकारी पटना के एसएसपी ने दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही एक रायफल और एक शॉट गन और 12 खोखा बरामद किया गया है.

क्या है मामला

पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र में सुरंगापर गांव है, यहीं पर दो परिवारों के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। एक पक्ष से प्रदीप, तो दूसरे पक्ष से जय सिंह थे। दोनों परिवारों में जमीनी विवाद का झगड़ा भी काफी दिनों से चल रहा था। लेकिन बीती रात दूध के बकाये महज 400 रुपये के खातिर दोनों परिवार खून के प्यासे हो गये। पहले मामले मारपीट और पंचायती तक पहुंचा था। इसी दौरान अचानक ही दोनों पक्ष के लोगों ने बंदूकें निकाल लीं।

ग्रामीणों का दावा है कि ताबड़तोड़ करीब 40 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें आमने-सामने आए दोनों ही परिवारों के लोगों को गोलियां लगीं। इनमें से एक परिवार के दो लोगों की जान गई, वहीं पक्ष से एक शख्स की मौत हो गई।

बताया जा रहा कि जिनके दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई उनके बीच शुरू में बेहद प्रगाढ़ रिश्ते थे। हालांकि, धीरे-धीरे उनके बीच विवाद बढ़ने लगा और फिर ये हालात ऐसे हो गए कि दोनों परिवार से जान तक चली गई। दूध के बकाये 400 रुपये की खातिर यह रिश्ता खूनी संघर्ष में बदल गया

वहीं इस मामले में एक पक्ष के मृतक प्रदीप के छोटे भाई हर्षदीप ने जमीन विवाद में गोलीबारी की बात को नकार दिया. उसने कहा कि दूध के बकाए रुपये के लेनदेन में गोलीबारी हुई है. उसा बड़ा भाई प्रदीप पैसा मांगने गया था. उसी में विवाद हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई. हालांकि मृतक जय सिंह के परिवार के लोगों ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

इधर ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. फतुहा थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल मिंटूज कुमार का इलाज चल रहा है. देर रात में परिजन एनएमसीएच से लेकर उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...