रांची। देश में सर्दी का सितम चल रहा है। कई जगहों पर कोहरा का असर दिखने लगा है। कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही है। इन सबके बीच देश के अलग-अलग राज्यों से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों को अगले तीन महीने के लिए रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोहरे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. तो कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई थी। इसी क्रम में कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त


• कोलकता से अकालतख्त चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
• अमृतसर से अकालतख्त छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
• हावड़ा से कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
• देहरादून से कुंभ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
• कोलकता से अमृतसर तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
• चार दिसंबर से दो मार्च तक लखनऊ जंक्शन से बरौनी
• एक दिसंबर से 28 फरवरी बरौनी से लखनऊ जंक्शन
• अमृतसर से कोलकाता पांच दिसंबर से दो मार्च तक
• अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक
• नई दिल्ली से न्यू फरक्का एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• मालदा टाउन से न्यू फरक्का तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
• वाराणसी से बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• बरेली से वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक
• लखनऊ जंक्शन से दिल्ली डबल डेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• दिल्ली से लखनऊ डबल डेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• वाराणसी से देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• देहरादून से वाराणसी जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
• अंबाला से बरौनी तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
• बरौनी से अंबाला पांच दिसंबर से दो मार्च तक
• बरेली से लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• प्रयागराज से लखनऊ इंटरसिटी चार दिसंबर से तीन मार्च तक
• आनन्दविहार से सप्तक्रांति दो दिसंबर से एक मार्च तक
• लखनऊ ज. से मेरठ एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
• मेरठ से लखनऊ ज. दो दिसंबर से एक मार्च तक
• डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
• चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ चार दिसंबर से एक मार्च तक
• टाटानगर से जलियावालाबाग पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
• अमृतसर से जलियावालाबाग सात दिसंबर से एक मार्च तक
• मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...