मुंगेर: ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुंगेर एसपी का बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने एक साथ 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया की सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी, लेकिन ये लोग अपनी ड्यूटी वाले स्थान पर नहीं गये जिसके बाद मुंगेर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी को राजगीर पुलिस अकादमी मुंगेर भेजा गया था. मुंगेर में तैनाती के बाद इन सभी ड्यूटी छठ पूजा में विभिन्न इलाकों में लगाई गई थी, लेकिन किसी ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी. कार्य में लापरवाही बरतने पर मुंगेर एसपी को एक्शन लेना पड़ गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...