गोड्डा । रविवार को बालिका उच्च विद्यालय, गोड्डा के सभागार कक्ष में झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एंप्लॉईस फेडेरेशन (झारोटेफ) के कार्यकारणी सदस्यों ने वैसे सेवानिवृत कर्मियों के साथ बैठक आयोजित किया जो पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होते ही रिटायर्ड हो गए, किन्तु अभी तक पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित नहीं हो सके हैं।

उक्त बैठक की अध्यक्षता झारोटेफ के गोड्डा जिला अध्यक्ष डा. सुमन कुमार के द्वारा की गई। झारोटेफ के जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने बताया कि ऐसे कर्मियों की संख्या राज्य में 2000 जबकि गोड्डा जिले में 75 है। बताया कि नए पेंशन स्कीम के तहत जिन सेवानिवृत कर्मियों को पेंशन सैकड़े में मिल रहा है पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलते ही उनको पेंशन हजारों में मिलेगा अर्थात् न्यू पेंशन स्कीम के तहत जिन कर्मियों को प्रतिमाह ₹ 2200 रूपए मात्र पेंशन मिलता है उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम के तहत प्रतिमाह लगभग ₹ 25000 पेंशन प्राप्त होगा।

जिला अध्यक्ष डा. सुमन कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना से सम्बन्धित संकल्प जारी किया गया है जिसके विभिन्न कंडिकाओं में 1 दिसम्बर 2004 से 1 सितम्बर 2022 के बीच सेवानिवृत हुए कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डा. सुमन ने कहा कि झारोटेफ सभी पात्रताधारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए सभी प्रकार से सेवानिवृत कर्मियों की सहायता की जाएगी।

मौके पर झारोटेफ के डा. सुमन कुमार , सज्जाद आलम, अवध किशोर ठाकुर, खगेंद्र महतो, अजय कुमार महतो, आदित्य प्रियदर्शी, नीलू चक्रवर्ती , जाहिदा खातून एवम् सेवानिवृत कर्मियों में अमरेंद्र मंडल, मो अजहर हुसैन, शीतल मेहरा, अनिल कुमार मिश्रा, गजाधर तिवारी , सलील मंडल, श्यामलाल मालतो, मकबूल अहमद, जहांगीर अंसारी, आजाद अंसारी, महेंद्र पंडित, ऋषिकांत सिंह आदि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...