मध्य प्रदेश: रीवा और सीधी जिले के बीच भीषण हादसा हो गया है. यहां तीन बसें दुर्घटना का शिकार हो गईं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं. घायलों को रीवा और सीधी अस्पताल भेजा गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात एक बजे रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे. सीएम ने घायलों से मुलाकात की और परिजनों का ढांढस बंधाया।

यह बसें सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से सीधी लौट रहीं थीं।

सीएम ने राहत राशि किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले के परिजन को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. घायलों को 2-2 लाख रुपए और मामूली घायलों को 1-1 लाखों रुपए देने का ऐलान किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...