पटना। स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 26 से 31 दिसंबर तक हो सकती है। शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने वर्ग 1 से 8 के सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2023 के अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है। पहली बार बिहार सरकार ने राज्य स्तर पर छुट्टियों की घोषणा की है। आपको बता दें कि इससे पहले हर जिला अपने-अपने स्तर पर छुट्टियां तय कर लेता था, जिसकी वजह से हर जिले से अलग-अलग सूचियां जारी होती थी। शिक्षा विभाग के नए पत्र से संघ की मनमानी भी खत्म हो जाएगी। हालांकि यह पत्र में यह भी कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी इसमें नियमानुसार परिवर्तन कर सकते हैं।

बिहार के स्कूलों ने अगले साल कब और कितनी छुट्टियां दी जाएंगी, इसकी सूची जारी कर दी है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तारीखें भी जारी की गई थीं। इस हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार साल 2023 में बिहार के स्कूल 365 दिनों में से 121 दिन बंद रहेंगे. इसमें 53 रविवार भी शामिल हैं. स्कूलों में गर्मी और सर्दी की छुट्टियां अलग-अलग दी जाएंगी. यहां आपको मुख्य त्योहारों की लिस्ट दी जा रही है जिनमें स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा संडे, गर्मी और सर्दी की छुट्टिभयां अलग हैं।

हर जिले में एक जैसी रहेगी छुट्टियां

प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने जारी पत्र में कहा है कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों (यानी वर्ग 1 से 8 तक) में अलग-अलग अवकाश तालिका होने से विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक व प्रशासनिक कठिनाइयों उत्पन्न होती हैं। इसलिए प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका में एकरुपता बनी रहे इसके लिए सांकेतिक राजकीय- राजकीयकृत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए वर्ष 2023 की अवकाश तालिका निर्गत की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अवकाश तालिका में परिवर्तन कर सकते हैं।

26 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियां


बिहार में ठंड के बढ़ने को लेकर भी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है और राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक बंद करने के संबंध में आदेश जारी किया है। दीपक कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावकगण और प्राथमिक- माध्यमिक शिक्षकों संघों द्वारा विद्यालयों को बंद करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। बता दें कि दीपक कुमार के पत्र के बाद जिलाधिकारियों की ओर से पत्र जारी किया जाएगा।

2023 में बिहार में स्कूलों की छुट्टी


हाल ही में बिहार सरकार ने साल 2023 में स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है. Bihar School Holiday Calendar 2023 के अनुसाल अगले साल 365 दिन में 121 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. इसमें त्योहारों की छुट्टियां, गर्मी की छुट्टी और सर्दी की छुट्टी यानी Winter Vacation सब शामिल हैं. समर वैकेशन, विंटर वैकेशन के अलावा अन्य हॉलीडे की लिस्ट ये रही-

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस – गुरुवार
5 फरवरी – मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस- रविवार
18 फरवरी- महाशिवरात्रि- शनिवार
7 मार्च- होलिका दहन- मंगलवार
8 मार्च – होली
30 मार्च- रामनवमी- गुरुवार
04 अप्रैल- महावीर जयंती- मंगलवार
07 अप्रैल – गुड फ्राइडे – शुक्रवार
14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मदिवस – शुक्रवार
22 अप्रैल- ईद उल फित्र- शनिवार
05 मई- बुद्ध पूर्णिमा- शुक्रवार
29 जून- बकरीद- गुरुवार
29 जुलाई- मुहर्रम- शनिवार
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस – मंगलवार
31 अगस्त- रक्षाबंधन- गुरुवार
07 सितंबर- जन्माष्टमी- गुरुवार
28 सितंबर- बारावफात- गुरुवार
02 अक्टूबर- गांधी जयंती- सोमवार
23 अक्टूबर- महानवमी- सोमवार
24 अक्टूबर- विजयादशमी- मंगलवार
12 नवंबर- दिवाली- रविवार
13 नवंबर- गोवर्धन पूजा- सोमवार
15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती- बुधवार
27 नवंबर गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा सोमवार
25 दिसंबर क्रिसमस सोमवार

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...