तमिलनाडु/पटना: जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब बताया जा रहा है कि उन्होंने कम से कम 11 महीने तक जेल में ही रहना पड़ सकता है. उनपर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाने के राज्य सरकार के फैसले पर तमिलनाडु के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि ने मुहर लगा दी है।

इस संबंध में 6 मई को आदेश के आधार पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक एनएसए लगाने का फैसला 12 महीने तक लागू होगा. ऐसे में अभी उन्हें 11 महीने जेल में रहना पड़ सकता है. बता दें कि पांच अप्रैल को मनीष पर एनएसए लगाया गया था।

मनीश कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. उन्होंने बिहार और तमिलनाडु में दर्ज सभी एफआईआर को क्लब करने, जमानत देने और एनएसए को हटाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप के सारे दलीलों को खारिज कर दिया था. शीर्ष कोर्ट ने वकील को मामले में हाईकोर्ट में जाने का आदेश दिया था. बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई का फेक फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...