Gmail में नजर आयेगा आपका सिंग्नेचर, आप भी कर सकते हैं इसकी सेटिंग, तरीका है बिल्कुल आसान

नयी दिल्ली । ईमेल के लिए सबसे विश्वसनीय नाम Gmail है। करोड़ों लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं और अपने मैसेज को फारवर्ड और मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। जीमेल ने अपने को वक्त के साथ बदला है और इसमें काफी सारे नये फीचर भी जोड़े हैं, एक ऐसा ही फीचर है सिग्नेचर का। जिसमें कोई भी मेल अगर आप फारवर्ड करेंगे तो उस मेल के नीचे आपका सिग्नेचर रहेगा। ये काफी यूनिक और एट्रेक्टिव भी लगता है। साथ ही कई बार फर्जी मेल से बचने में भी आसान होता है। सिग्नेचर फीचर का इस्तेमाल कर आप भी अपने जीमेल को खास बना सकते हैं। यूजर्स इस सिग्नेचर फीचर में पर्सनल और आफिशियल कई तरह से सिग्नेचर को क्रिएट कर सकते हैं।

आईये देखते हैं कैसे आप अपने जीमेल में सिग्नेचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सामान्य रूप से कई बार मेल के नीचे भेजने वाले पर्सन का नाम और डिटेल दी गयी होती है। कई लोग अपना नाम, कंपनी का नाम, पोस्ट, एड्रेस, फोन और अन्य इनफार्मेशन को उसमें दर्ज करते हैं। इस फीचर को ही सिग्नेचर कहते हैं। अगर आप अपने जीमेल में सिग्नेचर फीचर जोड़ना चाहते हैं, तो कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। आईए देखते हैं कि इसका आसान सा तरीका । सबसे पहले आप अपना जीमेल ओपन करें। कोई ब्राउजर में आप उसे ओपन कर सकते हैं। अब आपको जीमेल के टॉप राइट कार्नर पर जाना होगा और वहां जाकर सेटिंग में क्लिक करना होगा। यूजर्स को यहां आल सेटिंग के आप्शन में जाना होगा। यहां यूजर्स को Signature आप्शन पर क्लिक करना होगा और Add Your Signature के बाक्स में जाना होगा। अगर आप चाहें तो मैसेज के बजाय फोटो हर मेल के साथ जाये, तो जीमेल ने उसके लिए भी आप्शन दिया है। फोटो एड करने के अलावे अगर आप चाहें तो अलग-अलग टेक्स्ट स्टाइल में फांट को चेंज कर सकते हैं। आपनी डिटेल भरकर आपको मेल के नीचले हिस्से में आना होगा, जहां सेव चेंज का बटन होगा। उस पर आफ क्लिक कर अपना सिग्नेचर क्रिएट कर सकते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story