गढ़वा । पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा के साथ शहर के ऊपरी लाइन पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। युवक का पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के उचरी मोहल्ला निवासी निजामुद्दीन अंसारी का पुत्र इसरार अंसारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने गढ़वा थाना में प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को गुप्त सूचना मिला था। कि पारस महतो के घर के पास एक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है।

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान शुरू किया गया। छापेमारी के दौरान इसरार अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि युवक का अपराधिक इतिहास नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक यूट्यूब पर पोस्ट के लिए रिल्स बना रहा था। उसी दौरान स्थानीय लोग उसे पिस्टल के साथ देखा और उसकी सूचना पुलिस को दिया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवक के पास कट्टा कैसे मिला, पुलिस इस मुद्दे पर पूछताछ कर रही है। इस अवसर पर एसडीपीओ के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, समीम अंसारी, अरुण प्रकाश बैठा, शैलेंद्र कुमार सिंह, नंदलाल कुमार, राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...