शिक्षक समाचार।राज्य के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल के मेन्यू अनुसार बच्चों को भोजन नही दिया जा रहा और इधर जांच के लिए पहुंचे BEO मटन पार्टी करने लगे तो ग्रामीणों का गुस्सा स्वाभाविक है। ताजा मामला बिहार का है जहां भागलपुर में महिला टीचर से मारपीट की शिकायत पर इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) यजेश्वर पांडे मटन पार्टी करते हुए पकड़े गए। उनके साथ स्कूल के कई शिक्षक भी मौजूद थे। ग्रामीण ये देख कर वीडियो बना लिया जिसके बाद गुस्सा भड़क उठा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

पूर्व प्रधानाध्यापक के साथ की गई थी मारपीट

दरअसल, एक महिला टीचर शीला कुमारी ने पिछले बुधवार अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी BEO को दी थी। शिकायत के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे।

पूर्व प्रधानाध्यापक शीला कुमारी ने बताया कि पिछले बुधवार को प्रभार को लेकर वर्तमान प्रभारी श्यामा नंदन सिंह से विवाद हुआ। इसके बाद वह मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैंने इसकी जानकारी पुलिस और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी थी।

ग्रामीणों ने किया हंगामा

स्कूल में मटन पार्टी की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और घंटों हंगामा किया। ग्रामीण नरेंद्र कुमार चौधरी, नवीन मंडल, संजीव कुमार ठाकुर, सुधांशु कुमार झा, सोनू कुमार ने बताया कि स्कूल में प्रतिदिन अधिकारियों की मिली भगत से मटन पार्टी आयोजित की जाती है।

बच्चों को मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिलता है और शिक्षक मटन चावल खाते हैं। विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

आरोप पर क्या बोले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यजेश्वर पांडे ने कहा कि मैं स्कूल जांच के लिए गया था। पहले से परिचित एक शिक्षक ने मुझे खाने के लिए बोला। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

इधर, सन्हौला थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शिक्षक की मौखिक सूचना मिली कि स्कूल में हंगामा हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है।

वीडियो में BEO यजेश्वर पांडे और 5 शिक्षक साथ में मटन-चावल खाते दिख रहे हैं। एक बर्तन में सलाद भी रखा हुआ है। ये देख गेट के पास खड़े ग्रामीण आक्रोशित हो गए। नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों के हंगामें को देखते हुए BEO ने बताया कि कुछ शिक्षकों की ओर से खाने का आग्रह किया गया था। इसके बाद हम मटन चावल खाने लगे। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। इसमें मेरी क्या गलती है। मिड डे मील की राशि से पार्टी नहीं हो रही थी। शिक्षक अपनी ओर से पार्टी कर रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...