झारखंड: गुमला, विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुमला सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला 2022 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार की ओर से किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत गुमला डीसी सुशांत गौरव, डीडीसी हेमंत सती ,एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब,सदर एसडीओ रवि आनंद, सिविल सर्जन राजू कश्यप के अलावा एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति में फीता काटकर की गई। इस अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में बेहतर काम करने वाले कर्मियों को मौजूद अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
गुमला डीसी सुशांत गौरव ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के कार्य करने वाले कर्मियों को उत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन परिवार और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करने व संदेश देने के उद्देश्य किया गया। वहीं एसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मियों को सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देश दिए जा चुके हैं ,ताकि परिवार नियंत्रण या अन्य कार्यों के लिए ग्रामीण स्तर में पहुंचे महिला कर्मचारियों को सुरक्षा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर विश्व में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पाने की जरूरत है और जागरूकता जरूरी है।