मुंबई। मोहम्मद सामी की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत, भारत ने विश्व विजेता बनने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी के बाद सामी के 7 विकेट ने भारत की विश्व कप क्रिकेट के फाइनल की बर्थ पक्की कर दी। अब भारत का फाइनल में मुकाबला 19 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। भारत के खिलाफ दूसरे फाइनिलस्ट का फैसला कल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को आज सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में 70 रनों से हरा दिया।

भारत के बनाये 397 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने भी जवाबी तेज हमले किये, हालांकि वो लक्ष्य से रन पीछे रह गयी। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। मिचेल ने 134 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि फिलिप्स जब तक मिचेल का साथ देते रहे न्यूजीलैंड जीत के आसपास रहा, लेकिन 41 रन पर खेल रहे फिलिप्स को बुमराह ने जैसे ही जाडेजा के हाथों लपकवाया, न्यूजीलैंड की उम्मीदें टूट गयी।

इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवन कोनवे और रचिन रविंद्र 13-13 बनाकर लौट गये। दो विकेट कीवी टीम 39 रनों पर गंवा चुकी थी, लेकिन उसके बाद विलियम्सन और मिचेल ने कमाल की बैटिंग की। दोनों ने 191 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। विलियम्सन और मिचेल की खतरनाक होती जोड़ी को सामी ने तोड़ा। सामी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके और कीवी को बड़ा झटका दे दिये। दो विकेट एक ही ओवर में गिरने के बाद मिचेल ने फिलिप्स के साथ विस्फोटक साझेदारी की। दोनों ने 75 रन जोड़े। लेकिन फिलिप्स के आउट होते ही पारी लड़खड़ा गयी और पूरी न्यूजीलैंड की टीम रनों पर सिमट गयी। सामी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिये।

भारत की ओर से मोहम्मद सामी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। विश्व कप में उन्होंने तीसरी बार 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लिये है। सामी विश्व कप में दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने छह विकेट लिये हैं। सामी से पहले आशीष नेहरा ने 6 विकेट लिये थे। बुमराह ने 10 ओवर में 64 रन देकर 1 विकेट लिये, वहीं सिराज ने 9 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट लिये। कुलदीप ने 1 विकेट लिये।

इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने398 रनों का लक्ष्य रखा था। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक और शुभमन के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने एक बार फिर विस्फोटक शुरुआत दी। शुभमन और रोहित की जोड़ी ने ओपनिंग पारी मे 71 रन जोड़े। इस स्कोर पर रोहित शर्मा चार चौके और चार छक्के की मदद से 29 गेंद पर 47 रन पर आउट हो गये।

रोहित के आउट होने के बाद शुभमन ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। शुभमन ने 65 गेंद पर 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। लेकिन पैर में क्रैंप आने की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। शुभमन के जाने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को मानों पर लगा दिये, दोनों ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। दोनों तीसरे विकेट के लिए स्कोर को 164 से 327 रनों तक पहुंचा दिया।
इस दौरान विराट कोहली ने करियर का 50 अर्धशतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के रिकार्ड को तोड़ दिया। विराट ने 113 गेंद पर 117 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट ने 9 चौके और 2 छक्के मारे। विराट के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी कमाल की पारी खेली। श्रेयस ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और चौके-छक्के की झड़ी लगाते हुए अय्यर ने भी शानदार शतक बनाया। अय्यर ने अपने शतक के दौरान 69 गेंद पर अपना शतक पूरा किया अपनी पारी में अय्यर ने आठ छक्के और चार चौके मारे। अय्यर ने 105 रन बनाये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...