इंदौर। इन दिनों वायरल होने का शौक कुछ ऐसा चढ़ा है कि हर कोई अजब-गजब कर रहा है। ऐसा ही मामला इंदौर का है, जहां एक दुल्हा साइकिल से ही अपनी दुल्हनिया को लाने पहुंच गया। कमाल ये नहीं सिर्फ दुल्हा ही साईकिल पर पहुंचा, बल्कि कई बाराती भी साईकिल से ही शादी में पहुंचे। दुल्हे के इस साईकिल वाले आईडिया ने दुल्हन के साथ-साथ ससुराल पक्ष को ही हैरान कर दिया। हालांकि शादी 11 जून को होने ही है, लेकिन दुल्हन को लाने के लिए साइकिल से वो 9 जून को ही निकल पड़े। दुल्हे का नाम अमोल वाधवानी है, जो एक साइकिलिस्ट है। दुल्हे की साइकिलिंग 9 जून की अल सुबह 6 बजे से शुरू हुई, जो 10 को दुल्हन के घर की तरफ से किये गये इंतजाम स्थल पर पहुंची।

यह अनोखी आयोजन करने वाले दूल्हे का नाम अमोल वाधवानी निवासी तेजाजी नगर (27) है। शादी खातीवाला टैंक निवासी डिम्पल से 10 जून को होनी है। दरअसल अमोल एक अच्छे साइकिलिस्ट हैं और कई साइकिल यात्राएं कर चुके हैं। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर भी वे 117 किमी की यात्रा कर चुके हैं। परिवार का रेडिमेड गारमेंट का बिजनेस है।अमोल ने बताया कि वे अपने विवाह के अवसर खासकर कुछ ऐसा करना चाहते थे जो अपने आप में अलग हो।

दूसरी ओर उनके परिवार में शुरू से ही बारात को लेकर अलग धारणा रही है कि इसे सादगी से निकालना चाहिए। बुजुर्ग हमेशा यही राय देते रहे हैं कि तीन-चार घंटे तक बारात निकालने के दौरान ट्रैफिक बाधित होता है और दूसरा घोड़े पर भी यह एक तरह का अत्याचार है। उसे शोर-शराबे पटाखे, डीजे की आवाज से परेशानी होती है।बताया गया कि अमोल इस तरह से आकर मंगेतर को सरप्राइज देने वाले थे। लेकिन उन्हें एक दिन पहले नजदीकी दोस्त के जरिए इसका पता चल गया था। हालांकि वह यह बात सुनकर चौंक गई थी लेकिन सहमत थी।

अमोल और डिंपल का साइकिल अपनाने का फैसला सदियों पुरानी भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए फिटनेस और सेहत में उनके विश्वास का प्रतीक है. इंस्टाग्राम पर अपने अनूठे शादी के अनुभव को अमोल और डिंपल ने शेयर किया. उनका उद्देश्य दूसरों को अपने जादुई पल बनाने और रोमांचक तरीके से प्यार का जश्न मनाने के लिए प्रेरित करना है. अमोल और डिंपल ने इंदौर के लोगों के भारी समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उनकी साइकिल से बारात ने न केवल उनकी वैवाहिक यात्रा की शुरुआत को चिह्नित किया बल्कि प्रेम, एकता और पर्यावरण चेतना की शक्ति का भी उदाहरण पेश किया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...