पलामू । जिले के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह शनिवार को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मिली शिकायत पर जांच करने पहुंचे. स्वास्थ्य केंद्र में और बेहतर सुविधा बहाल करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रियाज अनवर सहित अन्य कर्मियों को कई निर्देश दिए. 30 अगस्त को स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम एवं सहिया की लापरवाही से एक निजी नर्सिंग होम में हुई महिला की एक मौत मामले की पड़ताल की. इस दौरान सिविल सर्जन ने घटना में आरोपित एएनएम एवं स्वास्थ्य सहिया एवं मृतक के परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन ने पत्रकारों को बताया कि प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत मामले की जांच की जा रही है, ताकि विधि सम्मत उचित कारवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपित सहिया को चयन मुक्त करने हेतु जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एएनएम पर लगे आरोप की जांच के लिए कमिटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ममता वाहन के संचालक द्वारा पैसे लेने का मामला आने के बाद ममता वाहन का एमओयू रद्द कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि जांच की जा रही है एवं इस घटनाक्रम में जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही होगी. दोषियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा.

निजी नर्सिंग होम भी जांच के दायरे में

सिविल सर्जन ने कहा कि पांकी प्रखंड में चल रहे नर्सिंग होम की जांच करने और उसका प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. नर्सिंग होम में डॉक्टर मौजूद है या नहीं, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित परिजन ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित परिजन ने पलामू सिविल सर्जन से न्याय की गुहार लगाई है, वहीं सिविल सर्जन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सभी दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...