क्राइम न्यूज: अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. मामला पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र का है जहां भेलवाड़ा गांव में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक एएनएम की गोली मारकर हत्या कर दी. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल एएनएम को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई

मृतका की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी कुमारी पुष्पा के रूप में की गई है, जो बाढ़ के पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर पदस्थापित थी।

गोपालपुर थानेदार साकेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दे दी गई है। उनसे पूछताछ के बाद हत्या की असली वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। वहीं, महिला के मोबाइल का सीडीआर के अलावा मोबाइल का लोकेशन और डम्प डाटा निकलवाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कुमारी पुष्पा की शादी नालंदा के चंडी थाना निवासी जगदेव प्रसाद से हुई थी। जगदेव प्रसाद वर्तमान में हरनौत स्थित जेडीएम कालेज में प्रोफेसर हैं। जबकि महिला पंडारक स्थित सरकारी अस्पताल में एएनएम का काम करती थी। बताया जाता है कि एएनएम कुमारी पुष्पा का पल्स पोलियो अभियान में राजेंद्र नगर में ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान अपराधियों गोपालपुर थाना क्षेत्र के भेलवाड़ा गांव में उन्हें गोली मार दी। हत्या का कारण पैसे के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...