रांची। चुनावी वर्ष में विभाग की तरफ से तैयारी तेज हो गई है।आने वाले समय में लोकसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग की जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऐसे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

झारखंड सरकार ने स्कूली शिक्षा एवं सारक्षरता विभाग के सचिव के पद से के. रवि कुमार को मुक्त कर दिया है. इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है. बता दें कि रवि कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के पद पर पदस्थापित हैं. उन्हें शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...