साहिबगंज । सरकार के न्यूज़ नीति के विरोध में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा जिला में विरोध प्रदर्शन हुआ। साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज छात्र संघ के बैनर तले आयोजित रैली में काफी संख्या में छात्र जूते और जमकर नियोजन नीति पर भड़ास निकाली। रैली में उपस्थित छात्रों ने 60 /40 की नीति नहीं चलेगी की जमकर नारे लगाए।

उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए साफ कहा कि झारखंड के युवा जो कॉलेज में पढ़ रहे हैं वो क्या पढ़ लिखकर मुर्गी पालन और सूअर पालन करेंगे और यदि इस नियोजन नीति को रद्द नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में झारखंड के युवा सबक सिखाने के लिए तत्पर होंगे। रैली में उपस्थित युवाओं ने साफ कहा की यदि सरकार 60/40 की नीति को रद्द नहीं करती है तो आने वाले चुनाव में हम लोग एक नीति के तहत वोटिंग करेंगे, जिसमें उम्मीदवार उसी पंचायत का होना चाहिए।

आपको बता दें की नियोजन नीति का विरोध राज्य भर में हो रहा है अब यह आग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा जिला तक पहुंच गई है। जिले में आज युवाओं ने रैली निकाली जिसके विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में छात्र जुटे और नियोजन नीति पर सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर भड़ास निकाली।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...