रांची। झारखंड में फिलहाल ED के एक्शन के इंतजार में पिछले तीन दिनों से सियासी तूफान शांत पड़ा है, लेकिन आज से फिर झारखंड से सियासत गरमा सकती है। रविवार की देर शाम ही राज्यपाल भी रांची पहुंच चुके हैं। लिहाजा अटकलों का दौर चल रहा है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री पर एक्शन से पहले राजभवन में ED सूचना देगी, लिहाजा राज्यपाल के लौटने का इंतजार ईडी कर रही थी। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के रविवार देर शाम चेन्नई से रांची वापस लौटने के बाद एक बार फिर मामला गरमाने की आशंका तेज हो गयी है।

रांची वापसी के बाद सोमवार से एक बार फिर झारखंड की राजधानी में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ सकती है। संभावना यह जताई जा रही है कि राजभवन की गतिविधियां भी तेज हो सकती हैं। एक चर्चा ये भी है कि चुनाव आयोग का लिफाफा भी खुल सकता है। इस पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधायकों को यह निर्देश की आप ऐसी जगह रहें जहां से रांची आने में आपको तीन घंटे से ज्यादा का वक्त ना लगे। राज्यपाल के बयान और सीएम हेमंत के निर्देश से साफ है कि सब कुछ इतना शांत भी नहीं है।

मालूम हो कि रमेश बैस ने राज्यपाल रहते माइनिंग लीज आवंटन के मामले में 24फरवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग उनका मंतव्य मांगा था। आयोग ने 25 अगस्त को राज्यपाल को बंद लिफाफा में राज्यपाल को अपना मंतव्य दिया था। लेकिन उस पत्र पर फिलहाल सस्पेंस राजभवन ने बनाये रखा है। जाहिर है लिफाफे की चर्चा अब फिर से गरमाने लगी है। राजनीति के जानकार भी मानते हैं कि फिलहाल हेमंत सोरेन की स्थिति बेहतर नहीं दिख रही है। अगर ईडी नहीं, तो फिर राजभवन का लिफाफा उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...