हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर क्यों रोका गया ? चुनाव आयोग हुआ सख्त, एयरपोर्ट ऑथरिटी से मांगा जवाब
Why was Hemant Soren's helicopter stopped? Election Commission became strict, sought answers from airport authority
Hemant Soren Helicopter : हेमंत सोरेन के हेलीकाप्टर को क्यों रोका गया? चुनाव आयोग ने मिली शिकायत पर ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर से जवाब मांगा है। दरअसल हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को प्रधानमंत्री के सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उड़ान भरने से रोक दिया गया था। इस मामले में झामुमो की तरफ से आयोग को पत्र लिखा गया था। जिसमें कहा गया था कि चुनाव प्रचार का सभी को समान अवसर दिया जाना चाहिये। इधर, चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने की घटना को गंभीरता से लिया है।
चाईबासा में झामुमो के स्टार प्रचार का हेलीकॉप्टर रोके जाने से संबंधित झामुमो की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक से जवाब मांगा है। उन्हें छह नवंबर से पहले वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है। शिकायत पर एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक को मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने व संवादहीनता खत्म करने के उद्देश्य से गत 23 अक्तूबर को एयरपोर्ट अथॉरिटी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी आयोजित की गयी थी।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों को एयरपोर्ट अथॉरिटी के वीआइपी मूवमेंट से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए संशय की स्थिति में संपर्क करने के लिए नंबर भी साझा किया गया था. ऐसे में आयोग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक को वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है। दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया था कि सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया गया था।
इसे लेकर पार्टी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से गुहार लगाते हुए त्राहिमाम संदेश प्रेषित किया है। उन्होंने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि झामुमो के स्टार प्रचारक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदडी प्रखंड में दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर सभा होनी थी। दूसरी सभा, सिमडेगा जिले के बाजारटांड़ मैदान में होनी थी। इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली गई थी।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाईबासा कालेज मैदान में दो बजकर 40 मिनट पर सभा प्रस्तावित थी। चाईबासा से गुदडी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर और गुदड़ी से सिमडेगा की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है।हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देते हुए लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ान भरने से रोका गया।