ग्वालियर(मध्यप्रदेश)। IPS कृष्णावेणी देशावतु ऐसी अफसर हैं, जिनकी हमेशा चर्चा होती है। अपनी खुबसूरती के साथ-साथ अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। फिल्ड में उनकी गजब की धाक रहती है। कहा जाता है कि कृष्णावेणी देशावतु इतनी कड़क मिजाज अफसर हैं कि गुंडे-बदमाश तो इलाका ही छोड़ देते हैं। आईपीएस कृष्णावेणी देशावतु (KrishnaVeni Deshavatu) को ग्वालियर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। इससे पहले उनकी जहां-जहां तैनाती हुई है, वहां की कानून-व्यवस्था पर उनका प्रभाव साफ दिखाई देता है। इसीलिए ऐसी चर्चा रहती है कि उनके क्षेत्र में बदमाश थर-थर कांपते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कार्यशैली की काफी तारीफ होती है।

कई बार वह लोगों की परेशानियों को जानने के लिए सादे कपड़ों में ही फिल्ड पर निकल जाती है। कोविड के दौरान वह कई बार साइकिल से दौरे पर निकल गईं। इस दौरान उन्होंने न केवल लोगों की दिक्कतों को पास से देखा, बल्कि लापरवाह पुलिसकर्मियों के बारे में पता लगाया। जिस शहर में उनकी तैनाती होती है, वहां के बदमाशों के खिलाफ वह कड़ा एक्शन लेती हैं। इससे बदमाशों में उनके नाम पर जबर्दस्त दहशत रहती है।

कोविड के दौरान आईपीएस कृष्णा वेणी देशावतु खूब चर्चा में रही हैं। स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के साथ-साथ वह ड्यूटी को लेकर भी मुस्तैद रहती हैं। जिलों में एसपी रहने के दौरान उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अभी भोपाल में एसएएफ में डीआईजी हैं। सरकारी बंगले में रहती हैं। पति आईएएस अधिकारी हैं। वो भी साथ ही रहते हैं। एक स्थानीय अखबार ने उनके आवास पर तैनात कॉन्स्टेबल की सूची प्रकाशित की है।

अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नियम से अधिक कॉन्स्टेबल की ड्यूटी इनके आवास पर है। हालांकि अखबार से बात करते हुए डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु इन आरोपों को खारिज कर चुकी हैं। कोविड के समय में वह देवास की एसपी थीं। इस दौरान वह साइकल से पेट्रोलिंग पर निकलती थीं। आईपीएस कृष्णा वेणी देशावतु का ड्रेस सेंस भी कमाल का होता है। पोस्टिंग के दौरान उन्होंने हर जगह पर अलग छाप छोड़ी है। कृष्णा वेणी देशावतु अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं।

2007 बैच की आईपीएस कृष्णावेणी देशावतु के पति श्रीकांत बनोट (Shrikant Banot) आईएएस अधिकारी हैं और मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में तैनात हैं। लॉकडाउन के दौरान देवास में पुलिस अधीक्षक रहते हुए उन्होंने अपने काम के तरीके से काफी नाम कमाया था। सोशल पुलिसिंग को लेकर उनके काम के अंदाज पर सोशल मीडिया पर बहुत सी बातें कही जा चुकी हैं। ग्वालियर में तबादला होने से पहले वह डीआईजी एसएएफ सेंट्रल रेंज भोपाल में तैनात थीं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...