ड्यूटी से लौट रहा पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार, एक जवान की गयी जान, चार पुलिसकर्मी हुए जख्मी

CONSTABLE ACCIDENT : ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गयी। हैरानी की बात ये है कि सूचना पर जब पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो वो भी वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का है, जहां पांडातराई थाना में पदस्थ आरक्षक नेतराम धुर्वे उम्र 32 साल की सड़क हादसे में मौत हो गयी। वो रात 12 बडे अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से कवर्धा जा रहा था। इसी दौरान सिंघपुरी गांव से 200 मीटर पहले रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 सड़क किनारे खड़े राजस्थान पासिंग की ट्रक से बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया।

इस हादसे में आरक्षक नेतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इधर सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग वाहन स्कॉर्पियों में पहुंचे, लेकिन रात में बारिश और अंधेरे के कारण पेट्रोलिंग गाड़ी भी उसी ट्रक के पीछे जाकर घुस गई। एक्सीडेंट में स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार एएसआई कौशल साहू व विजय कश्यप जख्मी हो गए।

डबल एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस इमेरजैंसी सेवा डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची लेकिन जैसे ही डायल 112 की पुलिस वैन घटना स्थल पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आई और पुलिस वैन को टक्कर मार दिया, जिससे वैन फिर उसी ट्रक से टकरा गई. गाड़ी में सवार पुलिस आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन पुलिस गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ. एएसआई कौशल साहू, विजय कश्यप और डायल 112 का आरक्षक व ड्राइवर घायल हुए.

CABINET LIVE VIDEO ब्रेकिंग : हेमन्त कैबिनेट की बैठक संपन्न, आज कई महत्वपूर्ण फैसले पर लगी मुहर

Related Articles

close