गढ़वा। केतार प्रखंड में विभिन्न स्कूलों में सिटी बजाओ, स्कूल बुलाओ को लेकर जागरूकता रैली निकाला गया. जिसमें स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों ने गांव टोला के मोहल्ले में जाकर एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमें सभी बच्चों ने सिटी बजाते हुए स्कूल बुलाओ का नारा लगाने लगे.

प्रधानाध्यापक ने कहा

स्तरोंनत उच्च विद्यालय छाताकुंड के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम का पहला नाटकीय शिक्षा एवं विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा चलाया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना है।


जो सिटी बजाते हुए अपने गांव- मुहल्ला के बच्चों को विद्यालय के संचालन के लिए प्रेरित करेगा। शिक्षक अनुज कुमार ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य बच्चों को सिटी बजाते हुए अपने गांव मोहल्ला के बच्चों को स्कूल के लिए प्रेरित करना है। छात्राओं को विद्यालय आते समय सुबह 8:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक सिटी को बजाना है, जिससे सभी छात्राओं को आवाज से सुनाई देगा की हमें विद्यालय पढ़ने जाना है ।

इस अभियान में बच्चों के अभिभावक भी सलाहकार हो रहे हैं। पहले बच्चों द्वारा गलत जानकारी या स्कूल बंद होने की जानकारी से स्कूल नहीं जाने का बात किया जाता था, लेकिन अब सिटी बजाते ही, बच्चों के माता-पिता समझ जाएंगे की स्कूल खुल गया है| छात्र-छात्राओं ने योगियावीर, छाताकुंड सहित विभिन्न टोले मे रैली निकाली| इस जागरूकता रैली में उपस्थित शिक्षक अनुज कुमार,शैलेश कुमार , पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश्वर ठाकुर,अर्जून कुमार, प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...