रांची। झारखंड के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान अब दो दिन बाद होगा। खबरें हैं कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है, जिसकी वजह से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं हो पा रहा है। हालांकि कांग्रेस ने झारखंड के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है, उसमें तीन लोकसभा के नाम हैं, वहीं रांची से रामटहल चौधरी का प्रत्याशी बनना लगभग तय है। खबरें ये भी है कि पहले कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी, उसके बाद ही झामुमो अपने प्रत्य़ाशी के नाम पर मुहर लगायेगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने झारखंड में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और बाकी चार पर एक अप्रैल तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी ने बुधवार को लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग संसदीय क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया था। पार्टी ने कालीचरण मुंडा, सुखदेव भगत और जय प्रकाशभाई पटेल को क्रमशः खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) और हजारीबाग सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया है।

इधर चर्चा है कि राजद की वजह से सीट शेयरिंग का फार्मूला फंस गया है.. राजद की तरफ से दो सीटें मांगी जा रही है, जबकि गठबंधन की तरफ से राजद को 1 सीट देने की तैयारी है। हालांकि खबरें है कि कांग्रेस बाकी चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक अप्रैल तक कर देगी, वहीं सीट-बंटवारे पर कल तक आम सहमति बन सकती है।’’ झारखंड में लोकसभा की 14 सीट के लिए मतदान 13 मई से शुरू होकर चार चरणों में होगा। कांग्रेस इनमें से सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर सहयोगी दल किस्मत आजमाएंगे।

बता दें कि 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण का मतदान 13 मई को, पांचवे चरण का मतदान 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। 4 जून को एक साथ पूरे देश में वोटों की गिनती होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...