..जब DGP ने कराई प्रदेश भर में परेड की चेकिंग, तो गायब मिले 25 जिले के SP, ASP.. नाराज होकर जारी कर दी सख्त चेतावनी…
लखनऊ। प्रदेश के डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने हर मंगलवार को होने वाली परेड का औचक निरीक्षण कराते हुए चेकिंग कराई, तो राज्य के 25 जिलों के एसपी और एएसपी गैरहाजिर मिले. इस पर डीजीपी ने नाराजगी जताते हुए सभी पुलिस कप्तानों, एएसपी लाइन को चेतावनी दे डाली। डीजीपी ने कहा की सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को होने वाली परेड में अगर भविष्य में गायब मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्यूटी से गायब मिले अधिकारियों से संबंधित पुलिस प्रमुख से इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डीजीपी ने बताया कि, मंगलवार को उन्होंने पुलिस कर्मियों में उच्च स्तर का अनुशासन, टर्न आउट व शारीरिक दक्षता बनाने के लिए प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को पुलिस लाइन में होने वाली परेड को नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही कहा गया है कि संबंधित पुलिस अधिकारी भी प्रत्येक दशा में परेड में भाग लें। परंतु पुलिस अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। जो की गलत है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी आर के विश्वकर्मा (Uttar Pradesh DGP RK Vishwakarma) ने जिला और कमिश्नरेट ने परेड के साथ-साथ स्कॉर्ट ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण उपकरणों का प्रशिक्षण, क्राइम सीन सरंक्षण संबंधी प्रशिक्षण एवं बलवा ड्रिल आदि के प्रशिक्षण की प्रशंसा की. डीजीपी ने कहा कि मंगलवार व शुक्रवार की परेड के संबंध में दिए गए निर्देशो का जैसे पुलिस लाइन, क्वाटर गार्ड, भोजनालय, कैन्टीन, आवासीय व्यवस्था एवं आरमरी आदि का निरीक्षण, बैरिकों का रखरखाव व लाइन्स का भ्रमण का कड़ाई से अनुपालन किया जाए. इस संबंध में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।