हाजीपुर। महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक के निकट वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया।

कई घंटे तक बेलकुंडा चौक के निकट निजी स्कूल में बना पुलिस पोस्ट में लोगों ने पुलिसकर्मी को बंधक बना के रखा। लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्‍त था।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को आक्रोश देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। 

बताया जाता है कि शिवशंकर अपनी बहन के घर राजापाकर छठ पूजा के प्रसाद देकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलकुंडा चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने युवक को डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल युवक ने बताया कि बहन के घर से प्रसाद पहुंचा कर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलकुंडा चौक पर पुलिसवाले ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...