अहमदाबाद। IPL फाइनल को हुए कई घंटे गुजर चुके हैं, लेकिन मैच से जुड़ी कई बातें आज भी वायरल हो रही है। चेन्नई की जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद में जो करिश्माई बल्लेबाजी की, उसने हर किसी के दिल को छू लिया। रविंद्र जाडेजा को आईपीएल के फाइनल का हीरो कहा जा रहा है। जाडेजा से जुड़ी कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। दरअसल रविंद्र जडेजा का मनोबल बढ़ाने उनका पूरा परिवार भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद था। मुकाबला खत्म होने के बाद जडेजा की विधायक पत्नी ने अपने क्रिकेटर पति के पैर छूए।

चरण स्पर्श करना भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। साड़ी में सजी रिवाबा को रविंद्र ने तुरंत गले से लगा लिया। यह पति-पत्नी के लिए एक भावुक लम्हा था।

यहां देखे विडियो….

बाद में ट्रॉफी के साथ अपनी बेटी को लेकर इस कपल ने कई तस्वीर भी क्लिक करवाई। इस घटना के पहले की भी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जहां आखिरी ओवर के दौरान रिवाबा काफी तनाव में नजर आ रहीं हैं, लेकिन विनिंग शॉट लगते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मैदान पर इस कपल की बॉन्डिंग और कनेक्शन की कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं। इस दौरान जहां अन्य क्रिकेटर्स की पत्नियां ड्रेस और वेस्टर्न आउटफीट में नजर आईं तो रिवाबा साड़ी में खूब जंच रहीं थीं। इस दौरान एक पल के लिए भी उनका पल्लू सिर से नीचे नहीं आया। रिवाबा वैसे भी अब सार्वजनिक जीवन में आ चुकीं हैं। 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी की टिकट पर विधायक बन चुकीं हैं। इससे पहले भी समाजसेवा में सक्रिय थीं।

फाइनल में ग्राउंड पर मने जश्न के बाद ड्रेसिंग रूम में भी जमकर सेलिब्रेशन हुआ। जहां रिवाबा और रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ट्रॉफी के साथ फोटोज क्लिक करवाईं। जीत के बाद जहां धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया था तो जड्डू ने इस जीत को एमएस धोनी को समर्पित किया। गुजरात के जामनगर की एमएलए रीवाबा को जडेजा के पैर छूता देख लोगों ने उनकी काफी तारीफ की. भारत के कई हिस्सों में पत्नी के अपने पति के पैर छूने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसे कई लोग आज भी निभाते हैं.

73 मैचों के बाद, आईपीएल 2023 का समापन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ. भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने दबाव में खुद पर काबू रखा और मैच की अंतिम दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...