चंडीगढ़। छठ स्पेशल ट्रेन के रद्द होने पर जमकर बवाल मचा। त्योहार के चलते पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले से बिहार के सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही थी। स्पेशल ट्रेन रद्द होने के कारण जिले के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हो गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया है। स्टेशन पर मौजूद अन्य ट्रेनों पर पत्थर बरसाए हैं। मौके पर मौजूद आरपीएफ भीड़ को खदेड़ने में लगी है। हंगामा करने वालों ने ट्रैक बाधित करने का प्रयास भी किया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Video …..

मामला फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद रेलवे स्टेशन का है. दिवाली और छठ पर्व के चलते सरहिंद से सहरसा के बीच 04526 (स्पेशल ट्रेन) चलाई गई थी. मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग सहरसा जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. यात्रियों ने टिकट भी ले लिया था. फिर उन्हें मालूम चला कि सरहिंद से सहरसा जाने वाले ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

इसके बाद यात्री गुस्सा गए. उन लोगों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. भीड़ रेलवे ट्रैक पर उतर गई, जिससे कारण रेल यातायात बाधित हो गया. हंगामा मचने के बाद आरपीएफ टीम ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आई ट्रेन पर भीड़ ने पथराव किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...