रांची: हेमंत सरकार आज राज्य का बजट पेश करेगी। जानकार बताते हैं कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे से सौगातों की बारिश हो सकती है। खासकर युवाओं और किसानों पर केंद्रित इस बार का बजट रहेगा। आज वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगे. बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा। वित्त मंत्री आज बजट में बंपर नौकरियों का ऐलान कर सकते हैं। नियोजन नीति को लेकर भी कुछ बड़े ऐलान आज के बजट में हो सकते हैं।

चर्चा है कि अनियमित कर्मचारियों के नियमितकरण के प्रारूप का ऐलान वित्त मंत्री बजट में कर सकते हैं। वहीं आधारभूत सरंचना को बढ़ाने पर भी आज के बजट में जोर दिखायी दे सकता है। सामाजिक विकास पर भी सरकार का फोकस है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार इस बार अधिक खर्च करेगी. ग्रामीण विकास की योजनाओं पर भी बजट में बड़ा प्रावधान किया जा रहा है. सरकार का ध्यान आधारभूत संरचना के विकास पर भी है।

राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत


आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2019-20 की आर्थिक मंदी और वर्ष 2021-21 के कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद झारखंड की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौट आई है। वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट राज्य में मजबूत अर्थव्यवस्था की झलक दिखी है। लिहाजा आज बजट में कुछ बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। 2022-23 में देश की विकास दर 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया गया, वहीं झारखंड की 7.8 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में गरीबी का हेड काउंट अनुपात 13 प्रतिशत कम हो गया। रिपोर्ट के अनुसार झारखंड तेजी से औद्योगिकीकरण के मामले में भारत अग्रणी राज्य बनता जा रहा है।

1 लाख 11 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा बजट


झारखंड की हेमंत सरकार का अगला वित्तीय वर्ष का आम बजट 1,11,101 करोड़ रुपए का हो सकता है. इस बजट को लेकर वित्त विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. बजट की कॉपी छप गई है. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट की पहली कॉपी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सरकार का अगला बजट जन कल्याण पर प्रमुख ध्यान रखते हुए बनाया गया है।

इन क्षेत्रों पर होगा बजट का फोकस


सरकार ने प्राथमिकता वाले क्षेत्र को निर्धारित किया है. ग्रामीण विकास शिक्षा कृषि और स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ेगा. कल्याण विभाग का भी बजट बढ़ाने का प्रस्ताव है। झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जो बजट पेश किया था, वह 1,01,101 करोड़ रुपए का था। नया बजट इससे बड़ा बनाया जा रहा है या यूं कहें कि बजट तो तैयार हो गया है. बस सदन में पेश करने की जरूरत है। झारखंड की हेमंत सरकार ने हमिन बजट के लिए आप लोगों से सुझाव भी मांगे थे। बहुत सारे लोगों ने अपना-अपना सुझाव सरकार को पोर्टल के माध्यम से दिया था. सरकार ने उन सुझावों पर विचार किया है। कुछ को बजट में शामिल भी किया जा सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...