पटना BPSC अभ्यर्थी पर आज फिर लाठी चार्ज किया गया। बीपीएससी अभ्यर्थी अपने विभिन्न मांग की लेकर बेली रोड जाम कर दिया था। बेली रोड जाम होने से दोनों तरफ आवागमन अवरुद्ध हो गया।पुलिस प्रशासन ने पहले रोड खाली करने को कहा। इसके बावजूद अभ्यर्थी नही माने जिसके बाद पुलिस को रोड खाली करवाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर छात्रों के ऊपर डंडे बरसाए। अभ्यर्थी में काफी संख्या में महिला भी शामिल थी।

क्या थी मुख्य मांग

बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी विभिन्न मांग को लेकर BPSC कार्यालय जाना चाह रहे थे,परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें पटना म्यूजियम के पास रोक दिया गया जिसके बाद अभ्यर्थियों ने रोड जाम कर दिया। आपको बता दे राज्य के प्रमुख कार्यालय एवम वीआईपी निवास इसी रोड पर स्थित है।

लाठी चार्ज वीडियो

रोड जाम होने से अफरातफरी का माहौल हो गया जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। 67वीं बीपीएससी एक्जाम को लेकर इनलोगों का विरोध प्रदर्शन जारी था। परसेंटाइल सिस्टम, परीक्षा के बदले पैटर्न, सिलेबस में बदलाव संबंधी अन्य मांगों की लेकर छात्र बीपीएससी कार्यालय जाना चाह रहे थे। लाठी चार्ज में कई अभ्यर्थी को चोट भी आई हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...