कल से जून का महीना शुरू होने वाला है। जून के महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आएंगे. इन व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट हम यहां दे रहे हैं। आइए जानें ये त्योहार कब हैं और क्या है महत्व?

अंग्रेजी कैलेंडर के छठे माह जून(june) का प्रारंभ बुधवार से हो रहा है. हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व होता है। इस माह में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है इसलिए इन दिनों में कई ऐसे व्रत-त्योहार आते है जो जल संरक्षण का संदेश देता है। इस महीने में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है जो जल को बचाने का संदेश देते हैं। इस महीने में भगवान विष्णु को समर्पित दो एकादशी आती है। इसके अलावा हनुमानजी की आराधना का पर्व बड़ा मंगल भी मनाया जाता है। इसके अलावा ज्योतिष नजरिए से भी जून का माह भी काफी अहम रहने वाला है।

जून के महीने में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और इसका महत्व…

  • निर्जला एकादशी (Ekadashi)
  • गंगा दशहरा
  • वट पूर्णिमा
  • मिथुन संक्रांति
  • विनायक चतुर्थी
  • योगिनी एकादशी,
  • प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat),
  • रोहिणी व्रत
  • मासिक दुर्गाष्टमी
    जैसे व्रत और त्योहार आने वाले हैं. आज हम आपको जून के सभी व्रत और त्योहारों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप इनके लिए पहले से ही तैयारियां कर लें. जिससे कि ये व्रत और त्योहार विधिपूर्वक सफल हो जाएं

नोट :इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...