पश्चिम बंगाल :  बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार (8 जुलाई) को मतदान हुआ था. इस दौरान कई जिलों से हिंसक घटनाएं सामने आईं. हिंसक झड़पों में कुल 15 लोगों की मौत हुई. इसके बाद से ही राज्य में तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर इसका आरोप लगा रहे हैं. 

बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. इसके मुताबिक बंगाल की 697 बूथों पर फिर से मतदान होगा. इसके लिए आज सोमवार को वोट डाले जाएंगे. दरअसल, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं. सोमवार को 19 जिलों में बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा. प्रत्येक बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान मौजूद रहेंगे.

मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना हिंसा के केंद्र बिंदु बने रहे. कूचबिहार में टीएमसी वर्कर्स ने बैलेट बॉक्स तोड़े, उनमें पानी डाला और आग लगा दी. उत्तर दिनाजपुर में कई जगहों पर बैलेट पेपर और चुनाव से जुड़ी सामग्री जलाई गई. दक्षिण दिनाजपुर में भी बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया गया. हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई और कई लोग घायल हो गए. 

अधिकारियों ने बताया कि जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 175 बूथ हैं, इसके बाद मालदा में 112 बूथ हैं. हिंसा प्रभावित नादिया में 89 बूथों पर पुनर्मतदान होगा, जबकि उत्तर में और दक्षिण 24 परगना जिलों में 46 और 36 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. कुल 697 बूथों पर आज मतदान होना है. 

बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बंगाल में पंचायत चुनाव दोबारा कराने की मांग की थी. अब चुनाव आयोग ने कई बूथों को चिह्नित करते हुए सोमवार को दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है. इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई है. ये चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...