पटना बिहार महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक (MD) का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने सेनेटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एमडी हरजोत कौर ने कहा है कि “आप आज सेनेटरी पैड मांग रही हो, कल आप कंडोम मांगोगे” … वीडियो में स्कूली छात्राओं का सेनेटरी नैपकिन मुफ्त में देने की मांग करते हुए देखा जा सकता है ताकि उन्हें जरूरत के समय दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े।

क्या है मामला

एक स्कूली छात्रा ने प्रबंध निदेशक हरजोत कौर से सवाल किया था की सरकार बहुत सारा सामान मुफ्त में दे रही है, क्या हमें 20 से ₹30 के सेनेटरी पैड नहीं दे सकती हैं ? इस सवाल के जवाब में प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने लड़की के सवाल का जवाब देते हुए कहा – क्या मांगों का कोई अंत है? कल आप कहेंगे कि सरकार जींस और खूबसूरत जूते दे सकती है? जब परिवार नियोजन की बात आती है तो आप को मुफ्त में कंडोम भी चाहिए।हरजोत कौर ने कहा कि आप को सरकार से चीजें लेने की आवश्यकता क्यों है? यह सोच गलत है?

लड़कियों ने उनके दावों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार वोट के लिए चुनाव के दौरान बहुत कुछ करने का वादा करती है। इस पर हरजोत कौर ने कहा कि “वोट मत दो, बन जाओ पाकिस्तान”।

आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि मैं महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण की सबसे मुखर चैंपियन में से एक रही हूं। डब्ल्यू सीडीसी द्वारा जिन शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है वह मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बहरहाल हो सकता है एमडी हरजौत कौर की मंशा गलत न भी हो, फिर भी जिस तरह से उदाहरण पेश किया गया वो कतई छात्राओं का मनोबल ऊंचा करने वाला तो नही कहा जा सकता,न ही इस तरह के बयानों को।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...