….तो क्या JMM में शामिल होंगे भाजपा के ये दिग्गज नेता, पद छोड़ने के बाद अब पार्टी छोड़ने की अटकलें हुई तेज, क्या विधानसभा चुनाव के पहले….
Kunal Sarangi News : प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी क्या पार्टी भी छोड़ेंगे ? BJP छोड़कर क्या वो झामुमो लौटेंगे? चुनाव के मद्देनजर पार्टी के अंदर चल रही खींचतान के बीच कुणाल षाड़ंगी को लेकर सियासी अटकलें शुरू हो गयी है। हालांकि कुणाल षाड़ंगी के झामुमो में शामिल होने की अटकलें काफी पहले से ही लग रही है। लोकसभा चुनाव के पहले भी ये चर्चा उठी थी कि कुणाल षाड़ंगी भाजपा छोड़कर झामुमो में जा सकते हैं और झामुमो से उन्हें लोकसभा का टिकट भी मिल सकता है।
लेकिन बीच में ये चर्चा शांत हो गयी थी। अब जबकि कुणाल षाड़ंगी ने प्रवक्ता पद छोड़ा है, उससे फिर से चर्चा गरम हो गयी है, कि नाराज कुणाल क्या विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी भी छोड़ देंगे।बीते कई दिनों से सियासी हलचल तेज थी कि वे कभी भी घर वापसी कर सकते हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही झारखंड के दो बड़े नेता सीता सोरेन और जेपी पटेल ने पाला बदला है।
जामा विधायक सीता सोरेन ने झामुमो का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और दुमका से प्रत्याशी बन गयी। वहीं, मांडू विधायक जेपी पटेल ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये. उन्हें पार्टी ने हजारीबाग सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।
जानिये कौन हैं कुणाल
कुणाल षाड़ंगी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता थे। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत झामुमो से ही की थी। साल 2014 में वे बहरागोड़ा विधानसभा से झामुमो की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा दामन थामा तो पार्टी ने उन्हें फिर से उसी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया, लेकिन झामुमो के समीर मोहंती से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पार्टी की तरफ से कुणाल को प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी थी। वो मुखरता से पार्टी की बातों को रखते थे, लेकिन इसी बीच पार्टी से उनकी नाराजगी सामने आयी और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.