जवान की मौत: राजधानी रांची में जवान ने किया सुसाइड,अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

javaan kee maut: raajadhaanee raanchee mein javaan ne  kiya susaid,adhikaariyon  par  lagaaya  prataadana ka aarop

Ranchi: राजधानी रांची में एक जवान ने गोली खाकर आत्महत्या कर ली है. धुर्वा स्थित CRPF कैंप 133 में पदस्थापित हवलदार बसंत कुमार ने शनिवार की शाम सल्फास की गोली खा ली थी. जिसके बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. जवान ने किस वजह से जहर खाकर आत्महत्या की, अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पायी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्या है मामला

शनिवार की शाम बसंत कुमार अपने कैंप से निकलकर घर पहुंचे और वहां पहुंचते ही उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. बसंत कुमार की पत्नी चंचला सिन्हा और उनके बेटे रितुराज ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना का पता चला. वे तुरंत आनन-फानन में अपने पति को लेकर पारस अस्पताल पहुंची, जहां कई घंटों तक इलाज के बाद रविवार को उनकी मौत हो गई. वे काफी दिनों से परेशान थे. उनपर डिपार्टमेंटल प्रेशर था. जबकि अधिकारियों ने पारिवारिक विवाद की वज़ह बताई .

अधिकारी पर लगा आरोप

बसंत कुमार की मौत के बाद परिजनों ने पारस अस्पताल में काफी हंगामा किया और सीआरपीएफ अधिकारियों पर बसंत को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. मृत जवान की पत्नी और बेटे ने बताया कि उनके अधिकारी मृत्युंजय कुमार लगातार प्रताड़ित करते थे. जिससे वे काफी परेशान रहते थे. इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

फ्रांस का पानी पीने वाला वीरेंद्र राम निकला 100 करोड़ वाला ठग, दिल्ली में भी केस दर्ज, धोखाधड़ी ऐसी की रह जायेंगे दंग....

परिवार मे ये हैं सदस्य

पत्नी के अलावा बसंत कुमार की दो बेटियां और एक बेटा भी है. एक बेटी की शादी भी हो चुकी है. जबकि एक बेटा और एक बेटी अविवाहित हैं. बसंत कुमार मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे और पिछले 24 सालों से सीआरपीएफ में बतौर जवान अपनी सेवाएं दे रहे थे. हालांकि बसंत कुमार की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है. जगन्नाथपुर थाना की पुलिस पारस अस्पताल पहुंचकर परिजनों और उनसे जुड़े लोगों का बयान दर्ज कर रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

close