रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड का असर देखा जा रहा है. लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, दिन में धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. लेकिन इस दौरान चल रही ठंडी हवाओं का कहर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 19 और 20 दिसंबर को राज्य में शीतलहर चलने की संभावना है. ऐसे में पूरे राज्य में ठंड में वृद्धि दर्ज की जायेगी. शीत लहर का असर उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण होगा.

मौसम केंद्र के प्रमुख ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. इसकी वजह से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 18, 19 और 20 दिसंबर को झारखंड के पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. राजधानी रांची का तापमान घटकर छह डिग्री रह जाने का अनुमान है.

मौसम केंद्र ने बताया है कि 18 दिसंबर को रांची और इसके आसपास के इलाके का अधिकतम तापमान 24 डिग्री से घटकर 21 डिग्री हो जाने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेंटीग्रेड से घटकर छह डिग्री सेंटीग्रेड रह जाने का अनुमान है.

मौसम केंद्र ने जारी किया शीतलहर का येलो अलर्ट

गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची और लोहरदगा जिले के कुछ इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. मौसम विभाग के ऑटोमेटेड वेदर स्टेशन डाटा में बताया गया है कि खूंटी जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और चतरा में 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. गढ़वा का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री और पश्चिमी सिंहभूम का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी रांची के हिनू का न्यूनतम तापमान सबसे कम आठ डिग्री, जबकि टाटीसिल्वे का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...