धनबाद । माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन टुंडी प्रखंड स्थित कमारडीह पंचायत में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

■इस क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रिष्मा रमेशन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, डीएफओ श्री विकास पालीवाल जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

■कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने माननीय राज्यपाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं माननीय महामहिम समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं कमारडीह पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

■कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन को जिले की भौगोलिक परिस्थिति एवं जिले में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। जहां उन्होंने बताया कि धनबाद जिला झारखंड के अन्य जिलों की तुलना में अलग है। साथ ही उन्होंने जिले में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति बताएं इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अन्य योजनाओं का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

■जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए माननीय राज्यपाल ने जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, उपस्थित ग्रामीणों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है जहां जनता अपने अनुसार अपना नेता चुनती है। उन्होंने कहा कि लोगों को अब राजभवन आने की जरूरत नहीं है राजभवन ही अब गांव-गांव पहुंचेगा। उन्होंने कहा हमें पता है कि हम कितने पिछड़े हुए हैं और हमें किन-किन क्षेत्रों में किस रणनीति के तहत विकास करना है इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।

■उन्होंने कहा कि हम सभी प्रतिबद्ध हैं कि समाज के वंचित वर्ग के लोगो के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और इसके लिए देशभर में काफी संख्या में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। सबसे अधिक संख्या में यह विद्यालय झारखंड में खुल रहा है। टुण्डी में भी एकलव्य विद्यालय खुल रहा है। यहां नामांकन के पश्चात नामांकन विहीन बच्चों की संख्या अधिक रहती है तो एक दूसरा एकलव्य विद्यालय भी खोला जाएगा।

■माननीय राज्यपाल ने बताया कि धनबाद जिला के 40% घरों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जा चुका है। शेष के लिए भी निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन की कोइ कमी नहीं होगी। यदि बजट कम होता है तो इसके लिए वो केंद्र सरकार से बात करेंगे एवं बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा भी खादी सिल्क को बढ़ावा दिया गया। अभी-अभी झारखंड के तसर सिल्क से बने शॉल को अमेरिका के राष्ट्रपति जी को भेंट किया गया। निश्चित रूप से तसर सिल्क का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में होगा।

■राज्यपाल महोदय से वहां उपस्थित बच्चों ने कहा कि वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और अधिक पढ़ाई करना चाहते हैं। सरकार हमें सहयोग करें। राज्यपाल महोदय ने उनके लिए छात्रवृत्ति के साथ-साथ फ्री कोचिंग की व्यवस्था करने हेतु निदेश दिया। राज्यपाल महोदय ने कहा कि वो खुश हैं कि यहां की जनता जागरूक है। उन्हें योजनाओं की जानकारी है और वे इनका लाभ लेने के लिए प्रयत्नशील भी हैं। कार्यक्रम के पश्चात वहां उपस्थित लोगों से आवेदन भी संकलित किया गया। इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

■टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि आज जनता संवाद के माध्यम से लोगों की कई समस्याएं सामने आई। जहां पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था को थोड़ा और सुधारने की जरूरत है। इसपर हम सभी मिल कर कार्य कर रहे हैं।

■कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने अपने अनुभव साझा किये जहां माननीय राज्यपाल ने सभी को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनका आभार व्यक्त किया एवं कहा कि इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें एवं अपने गांव के लोगों को भी स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक स्वावलंबी बनने हेतु प्रेरित करें।

■वही उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने माननीय राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने टुंडी विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

■ कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल के अलावा टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, कमारडीह पंचायत के मुखिया श्री जयनारायण महतो जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस जवान ,व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...