VIDEO देखिये : मुख्यमंत्री खुद कार चलाकर पहुंचे इस्तीफा देने....मंत्री बेटे को कार में सामने की सीट पर बैठाया....1 जुलाई को नये CM लेंगे शपथ

मुंबई । पल भर में राजनीति में क्या कुछ बदल जाता है, उसका उदाहरण मुंबई में मिला। इस्तीफे के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद ही अपनी कार चलाते हुए राज्यपाल को इस्तीफा देने पहुंचे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रात करीब साढ़े नौ बजे फेसबुक लाइव के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के दौरान ना सिर्फ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि विधान परिषद से भी त्यागपत्र दे दिया। उद्धव ठाकरे खुद अपनी कार चलाते हुए राजभवन के लिए निकले हैं। उनकी कार में उनके बेटे आदित्य ठाकरे मौजूद हैं। अब से कुछ देर पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री ने फेसबुक लाइव के जरिये अपना इमोशनल संबोधन दिया।

इधर, मातोश्री के बाहर सैंकड़ों की संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे, लिहाजा उद्धव ठाकरे को अपनी कार निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उनका खुद का कार चलाते हुए राजभवन जाना कई तरह के संकेत दे रहा है। एक संकेत तो यही कि वहीं नेतृत्वकर्ता हैं, वही लीड कर रहे हैं। और दूसरा कि उन्होंने सबकुछ त्याग कर दिया है।

उधर खबर है कि देवेंद्र फड़णवीस 1 जुलाई को शपथ ले सकते हैं। मुंबई बागी विधायक भी पहुंच रहे हैं, जिसके बाद भाजपा के साथ एक औपचारिक बैठक बागी विधायकों की होगी, जिसके बाद सरकार के प्रारूप पर चर्चा होगी। देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमत्री होंगे, जबकि एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story