पटना। बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक जल्द ही राज्यकर्मी बनेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने नियमावली तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि इसी महीने होने वाली कैबिनेट की बैठक में शिक्षक राज्यकर्मी नियमावली पर मुहर लग जायेगी। जानकारी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेगी।

मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट किया है कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने से पहले एक छोटी परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा को लेकर प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है। परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों का संवर्ग जिला स्तरीय होगा। यह भी प्रावधान किया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग से सफल हुए नियोजित शिक्षक और अपने पुराने स्कूल में ही रहना चाहते हैं तो उन्हें सक्षमता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।

जानकारी के मुताबिक सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए तीन मौके नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे। इसको लेकर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 तैयार की गई है। सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक कहे जाने की बात नियमावली में है, जिस शब्द को हटाने को लेकर बड़ी संख्या में सुझाव विभाग को प्राप्त हुए हैं। विशिष्ठ शब्द को हटाने पर विभाग विचार किया जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...