घाटशिला में वोटिंग कल: मतदान दल को किया गया रवाना, सुरक्षा के कड़े साये में होगा मतदान, 300 मतदान केंद्र में 1200 से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती

Voting in Ghatsila tomorrow: Polling teams dispatched; polling will be held under tight security, with over 1,200 staff deployed at 300 polling stations.

Election News : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए कल वोट डाले जायेंगे। चुनाव के लिए मतदान दल को रवाना किया गया है। 300 मतदान केंद्रों पर 1200+ मतदानकर्मी तैनात होंगे। कड़े सुरक्षा इंतज़ाम, 14 नवंबर को काउंटिंग। मतदान से दो दिन पहले जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को उनके-उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।



जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था लागू की है।मतदान दलों की रवानगी से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदानकर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और सुरक्षा बलों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

300 मतदान केंद्र, 1200 से अधिक मतदानकर्मी तैनात

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया संचालित करने के लिए 1200 से अधिक मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी मतदानकर्मियों को ईवीएम और आवश्यक मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया।

जिला प्रशासन ने बताया कि मतदान दलों को जीपीएस लगे वाहनों से भेजा गया है, ताकि हर वाहन की निगरानी रीयल टाइम में की जा सके। मतदानकर्मियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर अस्थायी आवास और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

 

समय पर पहुंचें मतदान केंद्र, गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने निर्देश दिए कि सभी मतदान दल निर्धारित समय सीमा में मतदान केंद्रों पर पहुँच कर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।“को-ऑपरेटिव कॉलेज को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम यहां लाया जाएगा। 14 नवंबर को मतगणना होगी।”

— कर्ण सत्यार्थी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

 

चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

उपचुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से लगे इंटर-डिस्ट्रिक्ट और बॉर्डर एरिया में बने चेक नाकों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, अवैध गतिविधि या गड़बड़ी को रोका जा सके।

Related Articles

close