नयी दिल्ली। टीम इंडिया का विश्व कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ तो कमाल की पारी खेली। टॉप के चार बल्लेबाजों ने शतक और अर्धशतक की पारी खेली। इस मैच में विराट के नाम 51 रन रहा। वहीं एक विकेट भी उन्होंने अपने नाम दिया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी 51 रनों की पारी के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 56 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। वर्ल्ड कप 2023 में ये 7वां मौका था जब विराट कोहली ने 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और शाकिब अल हसन ही वर्ल्ड कप के एडिशन में 7 बार 50+ रन की पारियां खेल सके थे।

वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
7 – सचिन तेंदुलकर (2003)
7 – शाकिब अल हसन (2019)
7 – विराट कोहली (2023)*
6 – रोहित शर्मा (2019)
6 – डेविड वॉर्नर (2019)

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 99.00 की औसत से 594 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा 503 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर चल रहे हैं। दूसरी ओर क्विंटन डी कॉक 591 रन बनाकर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...