प्रेमिका के इशारे पर मिलने पहुंचे प्रेमी की गांव वालों ने कराई शादी, देखें Video

गढ़वा : जिला के धुरकी थाना क्षेत्र के खुटिया पंचायत में मंगलवार को प्रेमिका के इशारे पर दिन में मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। शोरगुल सुन कर आस पड़ोस‌ के लोग भी जमा हो गए। आनन फानन में गांव में पंचायत बुलाई गई। ग्रामीण प्रेमी प्रेमिका को लेकर मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में स्थानीय युवकों से पुछ ताछ करने लगे। पुछ ताछ के दौरान प्रेमी युगल ने बताया कि हम दोनो प्यार करते हैं। जिसके बाद ग्रमीणों ने दोनो को शादी करवा दी। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी।

देखें वीडियो

मामला धुरकी थाना अंतर्गत खुटिया का है जहां खाला का रहने वाला रवि कुमार भारती अपनी प्रेमिका दुर्गा से मिलने गया था। दुर्गा कुमारी धुरकी थाना के ही खुटिया की रहने वाली है।

इस मौके पर उपस्थित खुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान बिडिसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह खाला पंचायत के बिडिसी प्रतिनिधि रामभरोसा राम विशुन राम, राम प्रवेश यादव पुर्व उप मुखिया गणेश यादव एकलाख अंसारी लतिफ अंसारी शौकत अंसारी आबिद अंसारी अबरार अंसारी नुरहक अंसारी के सहित काफी ग्रामीण मौजूद थे।

झारखंड का एग्जिट पोल: भाजपा की कई सीटों पर 50-50 का मुकाबला, केंद्रीय मंत्री की सीट भी फंसी, जानिये कौन कहां पर भारी

Related Articles

close