रांची । विधानसभा में आज चतुर्थ वर्ग के प्रोन्नति का मामला गूंजा। विधायक अमित यादव के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मियों के प्रोमोशन के लिए नियम बना हुआ है. विगत कुछ वर्षों से प्रमोशन नहीं हो पाया है। आपको बता दे की चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति का मामला लंबे समय से संगठन भी उठाते रहे हैं।

मंत्री आलमगीर आलम ने ये माना की प्रोन्नति न होना गंभीर मसला है. नियमावली के तहत सीमित परीक्षा से 15 प्रतिशत कर्मियों को फोर्थ से थर्ड ग्रेड में प्रमोशन करना है. सरकार इसपर जल्द कार्रवाई करेगी. विधायक अमित यादव ने सवाल किया कि झारखंड गठन के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मियों के प्रमोशन के लिए सीमित परीक्षा नहीं हो पाई है. सरकार कबतक करेगी. इस सवाल पर मंत्री ने कोई तिथि तो तय नहीं किया परंतु सदन में ये आश्वस्त किया की जल्द विभाग में कारवाई शुरू की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...