VIDEO : बिना ड्राइवर ……80 की रफ्तार से पटरी पर दौड़ने लगी ट्रेन और फिर….. मची अफरातफरी

ट्रेन न्यूज : कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां रुकी एक मालगाड़ी ढलान के कारण बिना ड्राइवर के अचानक पठानकोट की ओर चलने लगी. यह देखकर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया. डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर जम्मू का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया है कि ट्रेन 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कठुआ रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना लोकोमोटिव पायलट के पठानकोट की तरफ निकली. बिना लोकोमोटिव पायलट के ट्रेन को रोकने के लिए रिकवरी इंजन भेजा गया. काफी जद्दोहजद के बाद जब बिना ड्राइवर के दौड़ रही मालगाड़ी मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रुकी, तो लोगों ने राहत की सांस ली.

देखे वीडियो

कठुवा रेलवे स्टेशन के करीबी सूत्रों का कहना है कि मालगाड़ी कंक्रीट लेकर जा रही थी. यह कंक्रीट कठुआ से लोड किया गया था. जब चालक और सह-चालक चाय के लिए रुके तो इंजन चालू था. उसी बीच सुबह 7:10 बजे ट्रेन अचानक चल पड़ी. सूत्रों का कहना है कि ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर ने हैंडब्रेक नहीं खींचे थे.

इसके बाद जब ड्राइवर ने देखा कि ट्रेन चल पड़ी है तो उसके होश उड़ गए. मामले की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई. इसके बाद ट्रेन को रोकने के प्रयास किए गए. कई प्रयास विफल रहे. इसके बाद यात्री ट्रेनों के ड्राइवरों और कर्मचारियों ने दसूहा के पास ऊंची बस्ती इलाके में ट्रेन को रोक लिया. उस समय तक ट्रेन 84 किलोमीटर तक चल चुकी थी.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सरकार की ये चिट्ठी हुई वायरल, बाबूलाल मरांडी ने पूछा, सस्ते गैस सिलेंडर व सरकारी सुविधा, कहीं आदिवासी...?

Related Articles

close