रांची। दिल्ली से लौटने के बाद भी नाराज कांग्रेस विधायकों के तेवर कमजोर नहीं पड़े हैं। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने तो साफ कह दिया है कि आने वाले दिनों मंत्रिमंडल और संगठन दोनों में बदलाव होगा। देर रात दिल्ली से रांची लौटे इरफान अंसारी ने कहा कि जनता का दवाब था, इसलिए वो सभी दिल्ली गये थे, वहां जाकर आलाकमान के सामने सभी ने अपनी बातों को रखा है। इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी और संगठन महामंत्री वेणुगोपाल से उन्हें सार्थक आश्वासन मिला है। सभी आठ विधायक बेरंग लौट आये हैं।

यहां देखें वीडियो…

इरफान अंसारी ने कहा कि सूत्रों से उन्हें जो जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल और संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि “पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों का दबाव था, उन्हें नहीं लगा कि कैबिनेट विस्तार ठीक से हुआ है. इसलिए वो सभी दिल्ली पहुंचे और आलाकमान से मिले और सकारात्मक बातचीत हुई। इरफान ने कहा कि चंपई सोरेन के खिलाफ वो नहीं है,सरकार से वो नाराज नहीं है। झामुमो हमारे गठबंधन की सरकार है और हम उसे आगे भी मदद करेंगे…आलाकमान ने हमसे कहा है कि विश्वास रखें और लोगों के लिए काम करें…’

हालांकि रांची से सभी ये कहकर निकले थे, वो सभी आलाकमान से मिलेंगे, लेकिन ना तो खड़गे से मुलाकात हुई और ना ही सोनिया गांधी या राहुल गांधी से मुलाकात हुई। चौथे दिन सिर्फ संगठन प्रभारी महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मिलकर सभी को वापस लौटना पड़ा। चौथे दिन सिर्फ वेणुगोपाल से मिलकर लौटे कांग्रेसी विधायकों का अब अगला रूख क्या होगा? इस पर सभी की नजर रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...