VIDEO: शिक्षिका बीच सड़क पर दिनदहाड़े लूटेरों से भिड़ गयी, चेन लूटेरों ने जमीन पर गिराया…घसीटा…सीसीटीवी VIDEO हुआ वायरल

जयपुर। महिला शिक्षक के साथ बीच सड़क लूट हो गयी। महिला के मंगल सूत्र के लूट का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला राजस्थान के जयपुर का है, जहां महिला भी लूटेरे से भिड़ गयी। लूटेरे ने महिला को गिराकर घसीटना शुरू कर दिया, इसके बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी, लेकिन आखिरकार चेन लूटकर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। घटना दोपहर जयपुर के सेक्टर 3 की है। चेन स्नेचर ने मीरा देवी को सड़क पर गिरा दिया. मीरा देवी ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी. इस पर बदमाश महिला को सड़क पर घसीटते हुए ले गया. आखिरकार बदमाश मंगलसूत्र छीनने में कामयाब हो गया.

Video….

जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के सेक्टर-3 निवासी मीरा देवी पत्नी पूरणमल सोमवार को दोपहर 12.48 बजे गली में अपनी नाती को लेकर घूम रही थी। इस दौरान दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए. दोनों ने हेलमेट लगा रखे थे। उसके बाद एक बदमाश ने मीरा देवी पर पीछे से हमला कर दिया और मंगलसूत्र छीनने लगा, लेकिन मीरा देवी ने मंगलसूत्र बचाने के लिए चैन स्नेचर से भिड़ गई। करीब 10 सेकैंड तक रिटायर्ड टीचर बदमाश से लड़ती रही। ये पूरी वारदात के बाद पीड़ित महिला ने चित्रकूट पुलिस थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षिका के गले और कोहनी पर चोट लगी है. मीरा देवी शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड टीचर रह चुकी हैं. वे कुछ समय पहले ही रिटायर हुई हैं. बदमाशों ने जिस तरह से उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया उससे वे काफी डरी हुई हैं. बदमाश उनका करीब 60 हजार रुपये गोल्ड का मंगलसूत्र लूट गए हैं.। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

CTET Exam 2024: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, जुलाई सेशन के लिए आवेदन शुरू, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

Related Articles

close