VIDEO-बाइक पर रोमांस: आधी रात बाइक पर प्यार करते लड़के-लड़की का VIDEO वायरल, बाइक की टंकी पर बैठाकर गर्लफ्रेंड को पूरे शहर घूमाता रहा आशिक
Bilaspur Romance On Bike: इन दिन खुलेआम इश्कबाजी का शौक युवाओं पर खूब छाया है। आये दिन कहीं प्रेमी जोड़े सरेराह प्यार का इजहार करते दिख जाते हैं, तो कहीं अश्लील हरकत करते नजर आते हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से खुलेआम से बाइक पर रोमांस का ट्रेंड शुरू हो गया है। दुर्ग से शुरू हुआ बाइक पर रोमांस का सिलसिला इन दिनों छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नजर आ गया है।
Video...
कुछ दिन पहले ही रायपुर में भी एक प्रेमी जोड़ा ऐसी ही हरकत करते पकड़ा गया था। छत्तीसगढ़ के ही बिलासपुर में तो हाल के महीनों में दो से तीन मामले ऐसे आये हैं, जब बाइक पर रोमांस करते प्रेमी जोड़ी खुलेआम सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। कई बार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद युवा ऐसी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही प्रेमी जोड़े का वीडियो बिलासपुर से वायरल हुआ है।
प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर फिल्मी स्टाइल में रोमांस करता दिख रहा है। आधी रात का वीडियो बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक बाइक पर गर्लफ्रेंड को गले लगाये फर्राटे से बाइक चला रहा है। सड़क पर हो रहे इस अश्लील हरकत का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती टंकी पर बैठी है, और युवक के गले में लिपटी हुई है।
आधी रात रोमांस जिस बाइक पर हो रहा है, वो बाइक नंबर कोरबा जिले का है ।युवक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बाइक की टंकी पर बैठकर युवक से लिपटी युवती अपना चेहरा छुपाये हुए है, जबकि जबकि लड़का पूरी रफ्तार में बाइक चला रहा है।