बेतिया।दारोगा का घूस लेते VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। दारोगा का नाम ललन उपाध्याय है, जो बेतिया के महिला थाना में पोस्टेड हैं। आरोप है कि दहेज मामले में केस लिखने के नाम पर दारोगा जी से घूस ले रहे थे। वायरल वीडियो पर अब दारोगा पर कार्रवाई की भी गाज गिर सकती है। घूस लेने का वायरल वीडियो महिला थाना का है।

शिकायत के मुताबिक पीड़िता से दहेज मामले में घूस लेने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगे गये थे, जिसमे से 12 हजार रुपये देते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। आरोप है कि पीड़िता पर बराबर दबाव बना रहे थे कि तुम जब तक पैसा नहीं दोगी तब तक तुम्हारे पक्ष में केस दर्ज नहीं करूंगा। जिसके बाद पीड़िता ने किसी तरह से व्यवस्था कर उन्हें 12 हजार रुपए रिश्वत दिया। लेकिन रिश्वत देने का वह वीडियो चोरी छिपे बनवा लिया।

हालांकि पीड़िता से रिश्वत लेने के बाद भी दारोगा ललन उपाध्याय ने पीड़िता के पक्ष में केस दर्ज नहीं किया है।आरोप के मुताबिक बेतिया के क्रिश्चन क्वार्टर बढ़ई टोला वार्ड नंबर 6 निवासी निधि जूलियस ने बेतिया महिला थाना में दहेज प्रथा को लेकर कांड संख्या 29/2023 दर्ज कराई है। उक्त केस का अनुसंधानकर्ता दारोगा ललन उपाध्याय है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...